24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ क्लस्टर बास्केट बॉल में जीडी मदर स्कूल चैंपियन

सीबीएसइ क्लस्टर बास्केट बॉल में जीडी मदर स्कूल चैंपियन

दीपक 25 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल की अंडर-14 बालक बास्केटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीबीएसइ क्लस्टर (बिहार-झारखंड रीजन) बास्केटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. यह टूर्नामेंट 2 अगस्त तक विद्या भारती चिन्मया विद्यालय जमशेदपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें बिहार व झारखंड के कुल 24 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबले में जीडी मदर स्कूल की टीम ने ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल को कड़े संघर्ष में 58-47 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की. चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब आयुष कुमार सिंह को मिला. निदेशक पंकज कुमार ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, समर्पण व टीम भावना का परिणाम है. ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते है. टीम के कोच रणप्रताप जयसवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शुरू से ही दमदार रहा. एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह व प्राचार्य नीलम सिंह ने टीम की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कोच रणप्रताप जयसवाल व टीम मैनेजर कल्पना सिंह की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों ने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है. टीम के लौटने पर सभी खिलाड़ियों का विद्यालय में भव्य स्वागत व सम्मान किया जायेगा. इस अवसर पर ब्लॉक इंचार्ज यशोदानंदन झा, रुपाली मजूमदार, सविता अंबास्था, वैशाली चौधरी सहित शिक्षकगणों ने टीम को शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel