दीपक-25
मुजफ्फरपुर.
जीडी मदर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि सीबीएसइ क्लस्टर बिहार व झारखंड रीजन बास्केटबॉल टूर्नामेंट 29 जुलाई से 2 अगस्त विद्या भारती चिनमया विद्यालय जमशेदपुर में होगा. अंडर-14 बालक वर्ग में बिहार व झारखंड से 24 टीमों ने भाग लिया है. इसमें जीडी मदर स्कूल की टीम ने संत पॉल स्कूल को हराकर फाइनल में जगह बनायी.कोच रणप्रताप जयसवाल ने बताया कि पहले मुकाबले में जीडी मदर ने जीजीएस पब्लिक स्कूल बोकारो को 30-23 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. प्री-क्वार्टर फाइनल में डीपीएस बोकारो को 22-00 से हराया. क्वार्टर फाइनल में बोकारो पब्लिक स्कूल को 37-27 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया. शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में संत पॉल स्कूल को 29-15 से हराकर फाइनल में जगह बनायी. विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह ने खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर कल्पना सिंह को शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है