वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्थिति बने मॉडल अस्पताल में जेनेरेटर सुविधा उपलब्ध हो गयी है. शुक्रवार को सुबह की ओपीडी में 1160 मरीजों का इलाज किया गया. बिजली कटने के बाद भी मरीजों का इलाज नहीं रुका और पर्ची कटना भी बंद नहीं हुआ. अधीक्षक बाबू साहब झा ने कहा कि अभी ऑक्सीजन प्लांट वाले जेनेरेटर की सुविधा बहाल की गयी है. मॉडल अस्पताल का जेनेरेटर आने पर ऑक्सीजन प्लांट का जेनेरेटर वापस कर दिया जायेगा. अभी हर दिन बिजली कटने पर सभी सेवाएं बंद पड़ रही थी. मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कि पिछले चार दिनों से मॉडल अस्पताल में हर दिन मरीजों को इलाज के लिये हंगामा करना पड़ रहा था. बिजली कटने पर मरीजों का इलाज दो से तीन घंटे तक बाधित हो रहा था. कभी सुबह आठ बजे से दिन के 11 बजे तक बिजली कटी रहती थी तो कभी दिन के बारह बजे ही बिजली कट रही थी. इस बीच मरीज हंगामा करते रहे और अधिकारी खड़े होकर तमाशा देखते रहते थे. आलम यह होता था कि ओपीडी का समय समाप्त होने के बाद चिकित्सक अपने चैंबर से उठ कर चले जा रहे थे. मरीज का इलाज नहीं हुआ. वह दूसरी पाली की ओपीडी में इलाज कराने को लेकर रुके रहते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है