23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉर्निंग वॉक से लौट रही महिला से सोने की चेन छीनी, सड़क पर गिरकर जख्मी

Gold chain snatched from woman

: सदर थाना क्षेत्र के पताही परशुरामपुरम गांव की घटना : बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम : पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों का जुटा रही सुराग संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के पताही परशुरामपुरम गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला शकुंतला कश्यप से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली. इस दौरान अपराधियों ने उनको कुछ दूर तक सड़क पर घसीट दिया. वह गिरकर जख्मी हो गयी. यह वारदात 14 जुलाई की सुबह करीब 6:25 बजे हुई. घटना के समय शकुंतला कश्यप अपने पति शशि भूषण कश्यप के साथ टहल रही थी. चेन छीनने के बाद अपराधी यादव नगर की ओर भाग निकले. घटना के बाबत पीड़िता ने सदर थाने में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस अपराधियों का सुराग लगाने के लिए लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. प्राथमिकी में शकुंतला कश्यप ने बताया है कि वह रोजाना की तरह 14 जुलाई को सुबह करीब 5:15 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थीं. वह पताही रूप डुमरी हनुमान मंदिर तक गई और वहां से वापस घर लौटते समय क्वांटम एकेडमी परशुरामपुरम् के पास बाइक पर सवार दो व्यक्ति पीछे से आए और उसके पास आकर रुक गए. उनमें से एक, जो बाइक पर पीछे बैठा था, उसने उनके गले से सोने की चेन झपट ली, जिससे वह चिल्लाते हुए सड़क पर गिरकर जख्मी हो गयी. उसके पति उनसे थोड़ी दूर आगे चल रहे थे, उनकी चीख सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक लुटेरे तेजी से बाइक पर सवार होकर यादव नगर चौराहा की ओर फरार हो चुके थे. पीड़िता के अनुसार, छीनी गई चेन का वजन लगभग 15 ग्राम था. बदमाशों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, क्योंकि उन्होंने हेलमेट या मास्क नहीं पहन रखा था. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, बाइक चलाने वाले व्यक्ति ने हरे और पीले रंग की धारीदार शर्ट पहनी थी, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति ने मटमैले रंग की शर्ट पहन रखी थी और वह दुबला-पतला था. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel