स्नातक चौथे सेमेस्टर के लिए स्काउट एंड गाइड के सिलेबस तैयार
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में स्नातक में सीटों के निर्धारण को लेकर नामांकन के लिए गठित कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में सीटें तय करने के मुद्दे पर प्रमुखता से विचार किया गया. कमेटी के सदस्याें ने जिन विषयों में विद्यार्थियों की अधिक डिमांड है. उनमें सीटों की संख्या बढ़ाने के कॉलेजों के प्रस्ताव पर चर्चा की. हालांकि, सीटें बढ़ाने को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो सका. कमेटी के सदस्य शुक्रवार को भी इस मुद्दे को लेकर बैठेंगे. इतिहास, हिंदी, जूलॉजी, मनोविज्ञान समेत आधा दर्जन से अधिक विषयों में सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर कॉलेजों ने प्रस्ताव दिया है. नियम के अनुसार अंगीभूत कॉलजों में बिना प्रैक्टिकल वाले विषयों में 256 और प्रैक्टिकल वाले विषयों में 196 सीटें हो सकती हैं. जबकि, कई संबद्ध कॉलेजों में सीटों की संख्या इससे दोगुनी तक है. कॉलेजों की ओर से इसमें और बढ़ोतरी की मांग की जा रही है. बताया गया कि सीटों के निर्धारण के बाद ही इसबार मेधा सूची जारी की जाएगी. पिछले वर्ष कुछ कॉलेजों में सीट बढ़ाये गये थे, लेकिन वह एक सत्र के लिए था. ऐसे में इसबार स्वीकृति मिलने के बाद ही बढ़े हुए सीट पर दाखिला लिया जाना है. कमेटी के सदस्यों ने स्नातक के चौथे सेमेस्टर में एईसी पेपर के तैयार हुए पाठ्यक्रम को भी देखा. इसपर स्वीकृति दे दी गयी. स्काउट एंड गाइड की पढ़ाई के लिए भी सिलेबस तैयार किया गया है. इसके लिए स्काउट गाइड के विशेषज्ञ को भी बैठक में बुलाया गया था. विवि के विकास पदाधिकारी डॉ जेपी त्रिपाठी और सिलेबस कमेटी के सदस्य डॉ विपुल कुमार वर्नवाल ने सिलेबस के बारे में स्काउट गाइड प्रतिनिधि को बताया. चौथे सेमेस्टर में एईसी पेपर में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड समेत अन्य विषयों को शामिल किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है