मां बोली-मोबाइल पर घंटों बातें करती थीं दोनों
बोचहां के एक गांव की रहने वाली हैं दोनाें छात्राएं
अहियापुर की छात्रा पर भगाने का लगा है आरोप
नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नगर थाना क्षेत्र स्थित महिला कॉलेज में स्नातक की परीक्षा देने बोचहां से आयी छात्रा को उसकी सहेली भगाकर अपने साथ ले गयी है. छात्रा की मां का कहना है कि दोनों आपस में मोबाइल पर घंटों बातचीत करती थी. पढ़ाई के लिए बेटी ने शहर में किराये पर कमरा भी ले रखा था. वहां भी वह लड़की आती-जाती थी. मां के अनुसार बेटी पूर्व में दो बार और घर से भाग चुकी है. घटना के बाबत छात्रा की मां ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने अहियापुर की रहने वाली उसकी सहेली पर भगाने का आरोप लगाया है. छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि परीक्षा खत्म होने के बाद बेटी ने कहा कि उसे एक फॉर्म लाना है. वह बाहर इंतजार करेगी. मां कॉलेज के अंदर गई तो छात्रा बाहर अपनी एक और सहेली के साथ खड़ी थी. तभी उसकी दूसरी सहेली का फोन आया. करीब 10 मिनट बात करने के बाद छात्रा मां व साथ खड़ी सहेली को चकमा देकर भाग निकली. परिजनों के अनुसार, छात्रा की उस सहेली से जान-पहचान करीब एक साल पहले हुई थी. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गयी कि छात्रा घर में झगड़ा कर उसी के साथ शहर में रहने लगी. परिजन समझाते रहे, लेकिन वह नहीं मानी. पिछले पांच महीने से वह उसकी सहेली के साथ किराए के कमरे में रह रही थी. पुलिस छात्रा और उसकी सहेली को ढूंढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है