:: पटना के ज्ञान भवन में 31 जुलाई से एक अगस्त तक होगा जॉब फेयर का आयोजन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न काॅलेजों से स्नातक और डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेगा अप्रेंटिसशिप कम जॉब फेयर में शामिल होने का मौका मिलेगा. यह आयोजन 31 जुलाई और 1 अगस्त को पटना के ज्ञान भवन में होगा. यह मेगा अप्रेंटिसशिप कम जॉब फेयर का आयोजन बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग इस्टर्न रीजन के समन्वय से हो रहा है. ऐसे में उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.एनके अग्रवाल ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय समेत प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों को पत्र भेजा है. कुलसचिव को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के तहत आने वाले कॉलेजां से स्नातक या डिप्लोमा कोर्स करने वाले विद्यार्थियों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन इस जॉब फेयर के लिए कराएं. कला, विज्ञान, कॉमर्स या मैनेजमेंट विधा में 2020 से 2025 के बीच उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को इसमें रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा. इसके लिए लिंक भी उपलब्ध कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है