-सत्र नियमित करने के लिए नवंबर में फिर होगा पीजी में नामांकन, इस साल दूसरी बार मौका-पीजी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का हो सकता आयोजन, पैटर्न में बदलाव की तैयारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू की ओर से स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा इसी महीने आयोजित की जायेगी. इसको लेकर विवि ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए फॉर्म भरे जा चुके हैं. करीब 30 कॉलेजों ने अबतक विवि को विद्यार्थियों का डेटा नहीं दिया है. इससे तैयारियों में परेशानी हो रही है. कॉलेजों को कहा है कि यदि वे छात्रों का डेटा नहीं भेजेंगे तो परीक्षा से वंचित होने पर कॉलेज स्वयं जिम्मेवार होंगे. विवि की तैयारी के अनुसार हर हाल में इस परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर तक जारी कर दिया जायेगा. जिन विषयों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होगी, पहले उनकी कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया जायेगा.
96 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे
परीक्षा में करीब 96 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.तृतीय वर्ष की यह आखिरी परीक्षा होगी. इसी सत्र के बाद से विवि ने चार वर्षीय स्नातक काेर्स का संचालन शुरू किया है. इस परीक्षा के आयोजन व शीघ्र परिणाम जारी होने की स्थिति में ही पीजी का सत्र पटरी पर लौट सकता है.
नये सत्र से प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन
विवि ने कहा था कि आगे से पीजी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. हालांकि सत्र नियमित करने के लिए 25-27 सत्र में इस वर्ष दाखिला लिया जाना है. ऐसे में इस वर्ष प्रवेश परीक्षा होगी या नहीं इसपर स्थिति स्पष्ट नहीं है. इसवर्ष यदि पीजी में दाखिला लिया जाता है तो विवि में पीजी का सत्र लगभग पटरी पर लौट आयेगा. अबतक पीजी का सत्र एक वर्ष विलंब से चल रहा है. पीजी विभागों व विभिन्न कॉलेजों को मिलाकर लगभग 11 हजार सीटें पीजी में हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है