मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री नाली-गली पक्कीकरण योजना के तहत पूर्व में छूटे हुए वार्डों को भी अब इस योजना का लाभ मिलेगा. पंचायती राज विभाग के सचिव ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को अवगत कराते हुए नौ विशिष्ट बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.विभागीय सचिव ने बताया कि हाल ही में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में इस योजना से वंचित रह गए वार्डों को चिन्हित कर अविलंब शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए थे. इसी के आलोक में, नाली-गली पक्कीकरण के शेष कार्यों की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.यह योजना 15वें और छठे वित्त राज्य आयोग की निधि से क्रियान्वित की जाएगी. यदि इसके अतिरिक्त भी किसी वार्ड के लिए राशि की आवश्यकता होती है, तो संबंधित प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजने को कहा गया है, ताकि आवश्यक राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जा सके. जिन नौ बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है, उनमें शामिल हैं: प्रखंड का नाम पंचायत का नाम कुल वार्डों की संख्या योजना से छूटे हुए वार्डों की संख्या प्रत्येक छूटे हुए वार्ड के लिए योजना की प्राक्कलित राशि ग्राम पंचायत के खाते में उपलब्ध अवशेष राशि अतिरिक्त राशि की आवश्यकता (यदि कोई हो) अतिरिक्त राशि की आवश्यकता का औचित्य स्पष्टीकरण विश्लेषण और मंतव्य के साथ विस्तृत रिपोर्ट इन निर्देशों के अनुपालन में, सभी पंचायतों से छूटे हुए टोलों (छोटी बस्तियों) के संबंध में जानकारी मांगी गई है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है