बोचहां. थाना क्षेत्र के कर्णपुर में डेढ़ लाख रुपये को लेकर विवाद हो गया. एक व्यक्ति को मारपीट कर तेज हथियार से सिर पर वार कर दिया. जिससे पीड़ित शंभु पासवान का सिर फट गया. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर कर्णपुर गांव में विवाद हुआ था. उनके बेटे ने राजेश पासवान को रुपये दिए थे.इसी रकम को मांगने पर हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला किया. पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें मृत समझकर छोड़ दिया था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच व कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है