::: मुजफ्फरपुर की हवा सुधारने को पटना में 26 जून को होगी अहम बैठक
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर सहित बिहार के प्रमुख शहरों की वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक 26 जून को राजधानी पटना में होने जा रही है. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनकैप) के तहत गठित वायु गुणवत्ता अनुश्रवण समिति (एक्यूएमसी) की यह बैठक, उन शहरों पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगी जो वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. इसमें राजधानी पटना के अलावा मुजफ्फरपुर और गया जी के नगर आयुक्त भी शामिल होंगे. एक्यूएमसी की इस बैठक में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव, कृषि विभाग के प्रधान सचिव, और परिवहन एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव जैसे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. मीटिंग के दौरान, तीनों शहरों में चल रहे नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की जायेगी. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से मिली राशि का सदुपयोग सही ढंग से हो रहा है या नहीं, इस बिंदु पर भी बारीकी से जांच की जायेगी. बैठक में महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि यदि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए तीनों शहरों में से किसी को अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होती है, तो सरकार उसे मुहैया कराने पर विचार करेगी. यह पहल शहरों को प्रभावी ढंग से वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में मदद करेगी. बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा होगी और निर्णय लिए जायेंगे, जिनका सीधा असर शहरों की वायु गुणवत्ता पर पड़ेगा. यह बैठक स्वच्छ हवा के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है