वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन के पवित्र महीने में बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए आने वाले लाखों कांवरियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं. शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने कांवरिया मार्ग पर लगने वाले संभावित स्वास्थ्य कैंपों का निरीक्षण किया और सदर अस्पताल में चिकित्सकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. स्वास्थ्य विभाग ने कांवरियों की सुविधा के लिए 18 अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप लगाने का निर्णय लिया है. इन कैंपों में कांवरियों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बैठक में सभी चिकित्सकों को अपनी ड्यूटी सही समय पर और पूरी निष्ठा के साथ करने का निर्देश दिया. इन स्वास्थ्य कैंपों में सामान्य दवाओं के साथ-साथ सांप काटने का इंजेक्शन भी उपलब्ध रहेगा. प्रत्येक कैंप में दो चिकित्सक और दो पारा मेडिकल स्टाफ 24 घंटे तैनात रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है