24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा गरीबनाथ धाम में कांवरियों के लिए 18 जगहों पर लगेंगे स्वास्थ्य कैंप, सीएस ने किया निरीक्षण

Health camps will be organized, CS inspected

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन के महीने में बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. चिकित्सकों की ड्यूटी के साथ-साथ गंभीर कांवरियों के लिए आज से 18 जगहों पर स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे. शुक्रवार को सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. अजय कुमार ने कैंप लगाने वाले स्थलों का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल में बैठक, चिकित्सकों को निर्देश सीएस ने सदर अस्पताल में चिकित्सकों के साथ बैठक भी की. बैठक में सीएस ने निर्देश दिया कि जिनकी ड्यूटी कैंप में लगाई गई है, वे अपनी ड्यूटी सही तरीके से करें और समय पर कैंप में मौजूद रहें. कैंप में दवा के साथ-साथ सांप काटने और कुत्ते के काटने के इंजेक्शन भी उपलब्ध रहेंगे. अलग वार्ड की व्यवस्था, 24 घंटे चिकित्सक रहेंगे मौजूद सीएस ने बताया कि कांवरिया पथ पर पड़ने वाले पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) और एपीएचसी (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है. कुढनी, तुर्की और अघोरिया बाजार पीएचसी में वार्ड बनाए गए हैं. इन वार्डों में दवा से लेकर 24 घंटे चिकित्सकों की ड्यूटी का निर्देश दिया गया है. कैंप में दो चिकित्सक और दो पारा मेडिकल स्टाफ सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि कैंप में दो चिकित्सक और दो पारा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है. कैंप में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहेंगी. कैंप के पास एंबुलेंस भी तैनात रहेंगे. चिकित्सकों की ड्यूटी का समय इस प्रकार निर्धारित किया गया है: सुबह छह बजे से दिन के दो बजे तक: दो चिकित्सक दिन के दो बजे से रात्रि दस बजे तक: दो चिकित्सक रात्रि दस बजे से सुबह दस बजे तक: दो चिकित्सक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Kumar Dipu
Kumar Dipu
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on health, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel