वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्थित मलेरिया कार्यालय में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी (DVBD) को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि उन्हें 12 जुलाई तक जून माह का वेतन नहीं मिला, तो वे आत्मदाह करेंगे. स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने पत्र में कहा है कि वेतन न मिलने पर वे 14 जुलाई को सभी कर्मचारियों के साथ आत्मदाह करेंगे, जिसकी पूरी जवाबदेही जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी की होगी. कर्मचारियों का आरोप है कि विभाग की ओर से उन्हें हर महीने समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने में दिक्कत आ रही है. कर्मचारियों ने बताया कि जून माह का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है, और 11 जुलाई तक भी वेतन मिलेगा या नहीं, इसकी कोई खबर नहीं है. वेतन के लिए दर्जनों बार कर्मचारियों ने जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी से गुहार लगाई है, लेकिन इसके बाद भी वेतन जारी नहीं किया गया. इससे बाध्य होकर सभी कर्मचारियों ने यह कड़ा निर्णय लिया है कि वे आत्मदाह करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है