प्रतिनिधि, सरैया सरैया और जैतपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात दो सड़क दुर्घटना में चार लोग जख्मी हो गये. इनमें से दो लोगों को सीएचसी सरैया से एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों को दूसरी जगह इलाज कराया जा रहा है़ बताया गया कि सरैया थाना क्षेत्र में एसएच-74 पर वीरपुर के समीप एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी़ इसमें जैतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी बाइक चालक कंचन कुमार पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति में चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि कंचन घटनास्थल के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है और गुरुवार की रात ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहा था. वहीं जैतपुर थाना क्षेत्र में जगरिया स्कूल के समीप एक नाबालिग ट्रैक्टर चालक द्वारा तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाने के कारण एक बाइक चपेट में आ गयी. इस घटना में बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गये. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक जख्मी कथैया थाना क्षेत्र के हरदी निवासी ओमप्रकाश महतो को सीएचसी लाया, जहां से स्थिति नाजुक होने पर रेफर कर दिया गया. वहीं बाइक सवार दो अन्य जख्मी अन्यत्र निजी अस्पताल में इलाजरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है