-तैयारी देखने कमांडेंट पहुंचे एलएस कॉलेज
-प्रवेश व निकास के लिए गेट का किया निरीक्षण– बायोमेट्रिक जांच के लिए मैदान के पास बनेगा पंडाल
Muzaffarpur News एलएस कॉलेज मैदान में 30 अप्रैल से होमगार्ड की बहाली होगी. इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी गयी है. होमगार्ड के डिवीजनल कमांडेंट सुबह अलग- अलग विभाग के अधिकारियों के साथ एलएस कॉलेज मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे. अभ्यर्थियों को किस रास्ते से मैदान में प्रवेश कराया जायेगा? कहां से वे बाहर निकाले जायेंगे? किस जगह उनका एडमिट कार्ड चेक होगा? कहां बायोमेट्रिक होगी, इन सभी जगहों का निरीक्षण किया गया. जल्द ही मैदान व उसके आसपास में पंडाल निर्माण शुरू हो जायेगा.296 पदों पर होमगार्ड की बहाली होगी
बताया जाता है कि जिले में 296 पदों पर होमगार्ड की बहाली होगी. इसके लिए 11 हजार से अधिक पुरुष व महिला अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. पहले दिन 1400 से अधिक अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता की जांच के लिए बुलाया जायेगा. बहाली के लिए पूर्व में एमआइटी व एलएस कॉलेज ग्राउंड का चयन करके प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था. लेकिन, एलएस कॉलेज मैदान पर ही सहमति बनी है.
रजिस्ट्रेशन की समय सीमा समाप्त
बहाली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार देर शाम खत्म हो गयी.11 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने बहाली में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है.अनुमान लगाया जा रहा था कि 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करायेंगे. लेकिन, 11 हजार अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है. बहाली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड के साथ पहुंचना है. उसी एडमिट कार्ड की जांच के बाद बायोमेट्रिक होगा. फिर चेस्ट नंबर देकर बैच वाइज उनकी दौड़ करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है