24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच पर अवैध पार्किंग सड़क दुर्घटना का बड़ा कारण

Illegal parking is a major cause of road accidents

एनएच पर अवैध पार्किंग सड़क दुर्घटना का बड़ा कारण- गैरेज व ढाबा इस अवैध पार्किंग का सबसे बड़ा कारण

– दुर्घटना के बाद लावारिस पड़े वाहनों को अविलंब हटाया जाये वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एनएच पर अवैध पार्किंग में खड़े वाहन सड़क दुर्घटना का एक बड़ा कारण है. हाल ही में दरभंगा रोड में परिवहन विभाग के इएसआइ की मौत एनएच पर अवैध रूप से पार्क किये गये एक बड़े ट्रक में रगड़ाने से हुई थी. अगर एनएच पर वह ट्रक खड़ी नहीं रहती तो यह दुर्घटना नहीं घटती है. इसके अलावा सरैया रोड, सीतामढ़ी रोड, मोतिहारी रोड भी कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं, जिसमें एनएच किनारे पार्क किये गये वाहन में सड़क से गुजर रहे वाहनों की टक्कर हो गयी. कुछ माह पूर्व परिवहन मुख्यालय द्वारा एनएच किनारे लावारिस पड़े और अवैध रूप से पार्क किये गये वाहनों को हटाते हुए कार्रवाई करने को लेकर निर्देश जारी हुआ था. इसके बाद अभियान चलाकर सड़क किनारे लावारिस हालत में पड़े करीब एक सौ से अधिक वाहनों को हटवाया गया. लेकिन अवैध पार्किंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, चालान कटने के बाद फिर से वाहनों की पार्किंग शुरू हो जाती है. इस अवैध पार्किंग का एक बड़ा कारण एनएच किनारे के ढाबे और गैरेज वाले है, जहां व्यावसायिक वाहन चालक गाड़ी बनवाते हैं और ढाबे में खाना खाते हैं. इधर मामले में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि एनएच पर एडीटीओ, एमवीआइ, इआइ और इएसआइ की टीम लगातार जुर्माना कर रही है. सभी थानों में ऐसे वाहनों पर जुर्माना के लिए एचएचडी डिवाइस प्रदान की गयी है.

अवैध पार्किंग पर 2500 से 3000 रुपये जुर्माना

परिवहन विभाग द्वारा एनएच पर अवैध रूप से पार्क किये गये व्यावसायिक वाहनों पर 2500 से 3000 रुपये जुर्माना होता है, इसके अलावा कागजात जांच में पेपर अपडेट नहीं होने पर और अधिक जुर्माना किया जाता है. अब जिले में ट्रैफिक पुलिस भी है, लेकिन इसकी कार्रवाई महज शहर तक सिमटी हुई है. वहीं सभी थानों को जुर्माना के लिए एचएचडी डिवाइस दी गयी है, लेकिन वह हेलमेट जांच तक सिमट कर रह गयी है. एनएच किनारे के वैसे ढाबे और गैरेज जिनके पास सड़क पर इन वाहनों की पार्किंग होती है जब उनके ऊपर कार्रवाई नहीं होगी तब तक इन अवैध पार्किंग का सिलसिला थमने वाला नहीं है. इसके लिए प्रशासन, परिवहन व पुलिस टीम को संयुक्त रूप से कार्रवाई करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel