मुजफ्फरपुर.
एनआइए की टीम ने एके 47 की बरामदगी में फकुली थाना के मनकौली गांव के देवमुनी राय उर्फ अनीश से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की है. बताया जाता है कि एनआइए ने सभी लोगों को बीएनएसएस के तहत नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए पटना बुलाया था. एनआइए कार्यालय में सभी से अलग-अलग तारीख में करीब दाे-दाे घंटे तक पूछताछ कर जानकारी ली है. इससे पूर्व भी कई लाेगाें से पूछताछ की जा चुकी है. बताया गया है कि ये सभी लोग किसी न किसी रूप से देवमुनी से जुड़े हुए है. बीते दिनों कुढ़नी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव के युवक से पूछताछ की गयी. वह देवमुनी का करीबी है. देवमुनी के घर से जब्त की गाड़ी चलाकर असम गया था. इस दौरान उसकी तस्वीर भी होने की बात कही जा रही है. एनआइए के अधिकारियों ने उससे पूछताछ कर देवमुनी के साथ संबंध की जानकारी मांगी. युवक ने बताया कि वह केवल गाड़ी का चालक था. इससे अधिक इसका कोई संबंध नहीं है. इस केस में पूर्व के जनप्रतिनिधि, एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता आदि से पूछताछ कर चुकी है.पिछले वर्ष एके-47 के साथ पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पिछले वर्ष सात मई को पुलिस की विशेष टीम ने मनकाैली स्थित देवमुनी के आवास से कुछ दूरी पर एके-47 के पार्ट्स जब्त किए थे. कुढ़नी के मुखिया मनकौली निवासी नंदकिशोर राय के पुत्र देवमनी राय उर्फ अनीश, जैतपुर थाना के पोखरैरा के विकास कुमार, वैशाली के अंजानपीर गांव के सत्यम कुमार व नागालैंड के दीमापुर के गैरेज संचालक अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया था. शुरू में इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी. मामले के अनुसंधानक व फकुली थानेदार ललन कुमार ने इन चारों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया था. पिछले वर्ष अगस्त में इस मामले की जांच एनआइए को सौंपी गयी. सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है