24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर लाइफस्टाइल दिखाना पड़ सकता है महंगा! आयकर विभाग करेगा अब डिजिटल अकाउंट्स की जांच

Muzaffarpur News: आयकर विभाग अब टैक्स चोरी रोकने के लिए करदाताओं के सोशल मीडिया अकाउंट और ईमेल की जांच करेगा. नए इनकम टैक्स बिल के तहत विभाग को डिजिटल एक्सेस की अनुमति दी गई है. अगर आय और खर्च में असमानता मिली तो नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी.

Muzaffarpur News: अगर आप सोशल मीडिया पर अपनी महंगी गाड़ियों, विदेश यात्राओं और आलीशान जिंदगी की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए! आयकर विभाग अब डिजिटल अकाउंट्स की जांच कर सकता है और आपकी वास्तविक आय का आकलन कर सकता है. 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए इनकम टैक्स बिल के तहत, आयकर अधिकारी सोशल मीडिया, ईमेल और डिजिटल लेन-देन की निगरानी कर सकते हैं.

टैक्स चोरी रोकने के लिए डिजिटल गतिविधियों पर नजर

अब तक करदाता अपनी वास्तविक आय और खर्च को छिपाते रहे हैं, लेकिन फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स से उनके खर्चों का आकलन किया जाएगा. अगर किसी व्यक्ति के डिजिटल गतिविधियां उसके टैक्स रिटर्न से मेल नहीं खातीं, तो उसके खिलाफ जांच शुरू की जाएगी और नोटिस जारी किया जा सकता है.

क्रिप्टोकरेंसी निवेश पर भी विभाग की पैनी नजर

देश में क्रिप्टोकरेंसी निवेश बढ़ता जा रहा है और कई लोग इससे होने वाली आय को छिपाने की कोशिश करते हैं. फिलहाल, क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन पर 30% टैक्स और 1% टीडीएस लागू है. नए प्रावधान के तहत आयकर अधिकारी अब डिजिटल वॉलेट्स और वर्चुअल संपत्तियों की भी जांच कर सकते हैं.

आयकर अधिनियम की धारा 132 के तहत, अब 247 आयकर अधिकारी किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म की जांच कर सकते हैं और संदेह होने पर डेटा को जब्त कर सकते हैं.

हर निवेश और संपत्ति पर विभाग की सीधी नजर

नए नियमों से अब हर निवेश और संपत्ति तक आयकर विभाग की पहुंच होगी. अगर कोई व्यक्ति अपनी आय से अधिक खर्च कर रहा है और इसे टैक्स रिटर्न में नहीं दिखा रहा है, तो विभाग तुरंत कार्रवाई कर सकता है.

ये भी पढ़े: BRABU में सिंडिकेट बैठक की तिथि फिर बदली, एजेंडा को लेकर संशय बरकरार

बचाव का कोई रास्ता नहीं, टैक्स चोरी पकड़ी जाएगी

अब अगर आप लग्जरी लाइफ जीते हैं और सोशल मीडिया पर दिखावा करते हैं, लेकिन टैक्स रिटर्न में इसे नहीं दिखाते, तो आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं. आयकर विभाग आपकी हर ऑनलाइन गतिविधि पर नजर रखेगा और कोई भी गड़बड़ी पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel