मुजफ्फरपुर.
यात्रियों की सुविधा और बढ़ती भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव स्थलों में वृद्धि की है. अब ये ट्रेनें अतिरिक्त स्टेशनों पर रुकेंगी, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस (14018/17) सात अगस्त से रुन्नी सैदपुर, बैरगनिया और घोड़ासहन स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस (14007/08) भी 07 अगस्त से घोड़ासहन और रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 06 अगस्त से रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर ठहरेगी. जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस 08 अगस्त से पण्डौल स्टेशन पर रुकेगी. जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 06 अगस्त से पण्डौल स्टेशन पर ठहरेगी. जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी 06 अगस्त से पण्डौल स्टेशन पर रुकेगी. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है