वरीय संवााददता, मुजफ्फरपुर
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को जून महीना से प्रतिमाह पेंशन की राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह कर दिया गया है. पटना में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन कर सीएम ने लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण किया. जिला में जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, नगर निकाय व पंचायतों में सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. सभी जगहों पर कार्यक्रम में सीएम के संदेश की प्रति का वितरण किया गया तथा पढ़कर सुनाया गया. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह के बीच सामाजिक सुरक्षा संबंधी पंपलेट का भी वितरण किया गया. जिला / प्रखंड स्तरीय हरेक कार्यक्रम में 200 व्यक्ति (लाभुक व जीविका दीदी) और पंचायत स्तरीय हरेक कार्यक्रम में 100 व्यक्तियों की उपस्थिति रही.
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभागार में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिला अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की संख्या 531612 है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 224653, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 38399, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना के तहत 3457 तथा लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 29156, बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशन योजना के तहत 25636 तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 210311 लाभुक है. कार्यक्रम में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार, अभिजीत कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अनीशा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस कंचन कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है