22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञापन::: बैंक ऑफ इंडिया ने बांटा 44 करोड़ का ऋण

India distributed loan worth Rs. 44 crores

महाप्रबंधक ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ की समीक्षा बैठक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक आशुतोष मिश्रा ने रविवार को मुजफ्फरपुर अंचल का दौरा किया. उन्होंने अंचल के व्यवसाय और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य प्राप्ति हेतु आंचलिक प्रबंधक, उप आंचलिक प्रबंधक, उप आंचलिक प्रबंधक (वसूली) व आंचलिक कार्यालय के स्टाफ सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने बैंक के कॉर्पोरेट लक्ष्यों के बारे में जानकारी साझा की और जून तिमाही और चालू वित्तीय वर्ष के लिए परिसंपत्तियों, देनदारियों, परिसंपत्ति गुणवत्ता प्रबंधन (ऋण निगरानी और एनपीए वसूली) और कमीशन आय में वृद्धि के का निर्देश दिया. कार्यक्रम की शुरुआत आंचलिक कार्यालय सभागार में दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. इसके बाद ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया. महाप्रबंधक ने मुजफ्फरपुर अंचल के ग्राहकों के साथ बातचीत की. उन्होंने डिपॉजिट, एमएसएमइ और रिटेल ग्राहकों के साथ चर्चा करके आपसी संबंधों को मजबूत करने और व्यवसाय वृद्धि के रास्ते तलाशे. ग्राहक आउटरीच के दौरान 44 करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृत्ति पत्र जिसमें एमएसएमइ के 42 करोड़ और खुदरा ऋण दो करोड़ बांटे गये. उन्होंने मुजफ्फरपुर अंचल के एसएमइसीसी, आरबीसी, आयोजना, सूचना प्रौद्योगिकी, मार्केटिंग, रिसौर्स, एआरडी की टीमों के साथ विस्तृत बातचीत की. इसके बाद एसकेवीके, आरबीसी और एसएमइसीसी सहित मुजफ्फरपुर अंचल की 13 शाखाओं और प्रसंस्करण केंद्रों के साथ एक व्यवसाय समीक्षा बैठक हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel