प्रतिनिधि, सरैया मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के क्रम दो बूथों पर ज्यादा संख्या में मतदाताओं के स्थानांतरण और मृत्यु के कारण विलोपन करने के मामले को लेकर एसडीओ पश्चिमी सुश्री श्रेया श्री ने मंगलवार को दोनों बूथों का भौतिक निरीक्षण किया. इस क्रम में विलोपित परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मामला सत्य पाया गया. एसडीओ पश्चिमी ने बताया कि पारू विधानसभा क्षेत्र के सरैया प्रखंड अंतर्गत रेवा बसंतपुर दक्षिणी पंचायत के मध्य विद्यालय बसंतपुर छठिहारी पोखर स्थित मतदान केंद्र संख्या-278 पर 104 मतदाताओं के स्थानांतरण तथा चक इब्राहिम पंचायत के अभूचक बूथ संख्या 126 पर 163 मतदाताओं को विलोपन का मामला संज्ञान में आने पर स्थल निरीक्षण किया गया. इस क्रम में संबंधित मतदाताओं के साथ आसपास के मतदाताओं से की गयी पूछताछ में स्थानांतरण और विलोपन का मामला सत्य पाया गया है. वहीं बूथ संख्या-121 पर एक मतदाता द्वारा बीएलओ के संपर्क नहीं करने की शिकायत मिली थी, जिसका स्थल निरीक्षण करने पर बीएलओ के मतदाता की अनुपस्थिति में घर पर जाने की पुष्टि हुई है. जांच के क्रम में एसडीओ पश्चिमी ने मौके पर उपस्थित सरैया बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने संबंधी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है