उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक राजेश सिंह ने शुक्रवार को जिले का दौरा कर उचित मूल्य की दुकान व प्राथमिक कृषि ऋण समिति अधिप्राप्ति केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मुशहरी अंतर्गत फकुली पंचायत स्थित उचित मूल्य की दुकान द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की पारदर्शिता, लाभार्थियों की संतुष्टि व रिकॉर्ड प्रबंधन व मसौढ़ी प्रखंड के अंतर्गत प्रह्लादपुर पंचायत के व्यापार मंडल धान क्रय-केंद्र की संचालन व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी पर उपलब्ध छह शिकायतों का समाधान किया. निरीक्षण का उद्देश्य खाद्य आपूर्ति एवं भंडारण व्यवस्थाओं का स्थलीय मूल्यांकन कर संचालन में पारदर्शिता, कार्यकुशलता व प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत जन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन कार्डधारियों की पात्रता के अनुसार उचित माप एवं खाद्यान्न की गुणवत्ता सुनिश्चित करना रहा. इस मौके पर भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक आयुष्मान शुक्ला, सहायक महाप्रबंधक सिकंदर मांझी, प्रबंधक विवेक कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कृति कुमारी, दीपक कुमार, तजवर खान, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रूपेश कुमार पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे. फोटो – दीपक – 27
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है