वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं में नवाचार को बढ़ावा देने और उनकी रचनात्मकता को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत, कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए नवाचार से जुड़े मॉडलों को इंस्पायर अवार्ड मानक पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) करेंगे. इस कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रखंडों में टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप का गठन किया गया है. जिसकी मदद के लिए जिला स्तर पर एक टेक्निकल सपोर्ट टीम भी बनायी गयी है. जिला स्तरीय टीम में हरि सिंह हाई स्कूल छपरा के शिक्षक अमित कुमार और आरपीएस पोखरैरा के शिक्षक आलोक कुमार सिन्हा को शामिल किया गया है. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) एसएसए सुजीत कुमार दास ने आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत विद्यार्थियों के नवाचारों का चयन कर उन्हें पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.टेक्निकल सपोर्ट के लिए कुल 65 शिक्षक नामित
प्रखंड स्तर पर टेक्निकल सपोर्ट के लिए कुल 65 शिक्षकों को नामित किया गया है. इसमें पारू से चार, कांटी से पांच, कुढ़नी से चार, मीनापुर से चार, मड़वन से पांच, मशहरी से पांच, मुरौल से पांच, बंदरा से चार, कटरा से चार, गायघाट से चार, मोतीपुर से चार, साहेबगंज से चार, सकरा से चार, सरैया से तीन, औराई से तीन और बोचहां से तीन शिक्षकों को शामिल किया गया है. इस पहल से निश्चित रूप से जिले के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को बल मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है