27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमएसएमइ ऋण को मजबूत करने के लिए बैंकरों को निर्देश

एमएसएमइ ऋण को मजबूत करने के लिए बैंकरों को निर्देश

दीपक 38 आरबीआइ पटना ने सात जिलों के बैंकरों के साथ की कार्यशाला बैंकिंग सेवाओं में व्यवधान से बचने के लिए केवाइसी कराएं वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) पटना ने अपनी एनएएमसीएबीएस पहल के अंतर्गत एमएसएमई क्षेत्र के वित्तपोषण हेतु बैंकरों की क्षमता निर्माण पर 31 जुलाई व 1 अगस्त को मुजफ्फरपुर में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ. सुजीत कुमार अरविंद ने विभिन्न जिलों के बैंकरों को निर्देश दिये गये. जानकारी आरबीआइ पटना के एचआर प्रबंधक राजीव रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य बैंकरों को सही ज्ञान व कौशल से प्रशिक्षित करना था, ताकि वे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमइ) को बेहतर ऋण सहायता प्रदान कर सकें – जो भारत में रोजगार व आर्थिक विकास का एक प्रमुख चालक है. कार्यशाला के दौरान आरबीआइ, सिडबी, सिबिल, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व एमएसएमइ – डीएफओ के विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग सत्र का आयोजन किया गया. आरबीआइ, पटना के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने संपार्श्विक-आधारित ऋण देने के बजाय नकदी प्रवाह व व्यवहार्यता-आधारित ऋण देने की आवश्यकता पर जोर दिया और बैंकरों को एमएसएमई उधारकर्ताओं के साथ व्यवहार करते समय अधिक सहानुभूतिपूर्ण व उत्तरदायी दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने सुचारू ऋण वितरण सुनिश्चित करने व छोटे व्यवसायों तथा आम जनता के लिए बैंकिंग सेवाओं में व्यवधान से बचने के लिए खातों की समय पर पुनः केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) की आवश्यकता पर भी जोर दिया. कार्यशाला के समापन में प्रतिभागियों ने एमएसएमइ ऋण देने में आने वाली चुनौतियों और क्षेत्र-स्तरीय बहुमूल्य अंतर्दृष्टि पर चर्चा की. चर्चाओं में बैंकरों की अधिक समावेशी, तकनीक-सक्षम और उधारकर्ता-अनुकूल प्रथाओं को अपनाने की दृढ़ प्रतिबद्धता परिलक्षित हुई. इस कार्यशाला में आरबीआई पटना के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद, आरबीआई के महाप्रबंधक प्रभात कुमार, यूबीआइ के क्षेत्रीय प्रमुख गुना नंद गामी और विभिन्न वाणिज्यिक बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इस कार्यशाला में बिहार के 7 जिलों के लगभग 60 बैंकरों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel