वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार में बीते तीन दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. दो दिनों की लगातार बारिश के बाद रविवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया. सुबह से लेकर शाम तक भीषण उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया. रविवार शाम को आसमान में काले बादल तो छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई, जिससे लोगों को निराशा हाथ लगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक उत्तर बिहार में मौसम में यह उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है. विभाग ने कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, और उमस से राहत मिल सकती है. हालांकि, अगले कुछ दिनों तक पूरी तरह से मौसम साफ होने के आसार कम ही हैं.बीते 24 घंटे में 9.5 एमएम हुई बारिश
रविवार को मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम था. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत पिछले 24 घंटों में 9.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. जिसने कुछ हद तक गर्मी से राहत दिलाई थी, लेकिन रविवार की उमस भरी गर्मी ने लोगों को फिर से परेशान कर दिया. हवा की गति 9.5 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा की दिशा पुरवा थी.यह उतार-चढ़ाव चिंता का विषय
किसानों के लिए यह उतार-चढ़ाव वाला मौसम चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि लगातार बदलता मौसम फसलों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार सावधानी बरतने की अपील की है.फोटो दीपकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है