मीनापुर : जदयू की ओर से बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान का शुभारंभ रविवार को पैगम्बरपुर व चतुरसी पंचायत से किया गया. दूसरे दिन सोमवार को रानी खैरा व बेलाही लच्छी पंचायत में बूथस्तरीय कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की, जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने किया. जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. एनडीए के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज कुमार किसान ने कहा कि बूथ कमेटी को मजबूत करके ही आने वाले चुनाव में 225 के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है. मौके पर विधानसभा प्रभारी प्रोफेसर अमर सिंह, राजीव कुमार, राजाराम प्रसाद, संत रामदास, युवा प्रखंड अध्यक्ष रोशन सिंह कुशवाहा, दयानंद पटेल, अजय पटेल, मनीष पटेल, राम नारायण सिंह सहित बूथ कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है