प्रखंडों व जिले में खुलेगा बैंक
इसी महीने पूरी होगी प्रक्रियाउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को वित्तीय सहायता देने के लिए जिले में 18 जीविका निधि बैंक की शाखाएं खुलेंगी. 16 प्रखंडों में एक-एक और जिला स्तर पर एक शाखा खुलेगी. ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी स्वीकृति दी है. इन शाखाओं के संचालन के लिए राज्यस्तर पर 653 पदों का सृजन किया गया है. इसमें प्रखंड स्तर पर सहायक प्रबंधक व जिला स्तर पर लेखापाल व जिला प्रबंधक के पदों पर नियुक्ति होगी. कर्मियों के मानदेय की घोषणा अभी नहीं की गयी है. जिला स्तर पर जीविका निधि बैंक की शाखा खोले जाने की पहल से जीविका दीदियों में खुशी है.एक करोड़ 35 लाख का लोन
जीविका बैंक का मुख्य उद्देश्य जीविका दीदियों को उद्योग अथवा व्यवसाय शुरू करने के लिए आसानी से तत्काल पूंजी उपलब्ध कराना है. इस माध्यम से राज्य की एक करोड़ 35 लाख और जिले की छह लाख दीदियों व उनके समूहों के लिए ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. इससे बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थाओं पर जीविका दीदियों की निर्भरता कम होगी. प्रखंड से राज्य मुख्यालय स्तर तक के सभी कार्यालय कार्यालय आपस में ऑनलाइन जुड़े होंगे.लोन के लिए दूसरे बैंक नहीं जाना होगा
जीविका की डीपीएम अनीशा ने बताया कि जीविका बैंक की शाखा खुलने से यहां की दीदियों को काफी आसानी होगी. उन्हें ऋण के लिए दूसरे बैंक नहीं जाना होगा. राज्य स्तर पर बैंक खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है. जीविका बैंक से दस हजार तक के लोन आवेदक को 48 घंटे के अंदर मिल जायेंगे. वहीं इससे अधिक के लोन भी सात दिन के अंदर संबंधित खाते में भुगतान कर दिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है