22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Job Card: पीएम आवास चाहिए तो बनवा लें ये कार्ड, अब बदल गया नियम

Job Card: यदि आप भी पीएम आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अब आपके पास यह कार्ड होना आवश्यक है. सरकार ने इस योजना का लाभ लेने वाले संभावित लाभुकों के लिए नया निर्देश जारी किया है. पढे़ं पूरी खबर…

Job Card: बिहार के सभी जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वेटिंग लिस्ट से छूटे हुए योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. इस बार सरकार ने पीएम आवास योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया में बदलाव किया है. सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि पीएम आवास के लाभुकों के पास जॉब कार्ड होना अनिवार्य है. सरकार के इस फरमान के बाद जॉब कार्ड के लिए ब्लॉक ऑफिस में अचानक भीड़ बढ़ गई है. हैरानी वाली बात यह कि संभावित लाभार्थियों से जॉब कार्ड बनाने के नाम पर कथित तौर पर अवैध वसूली की जा रही है. इसको लेकर सोमवार को मुजफ्फरपुर के महमदपुर बलमी में प्रखंड कार्यालय का घेराव किया.

जॉब कार्ड क्या है

जॉब कार्ड एक आधिकारिक दस्तावेज़ है जो मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत एक परिवार को जारी किया जाता है. यह कार्ड उस परिवार को सरकारी योजनाओं के तहत 100 दिनों तक का गारंटीकृत रोजगार प्रदान करने का अधिकार देता है. यह एक प्रकार का पहचान पत्र है, जिसमें नरेगा पंजीकरण संख्या, आवेदकों का विवरण आदि जानकारी शामिल होती है.

लोगों ने लगाए अवैध वसूली के आरोप 

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पीएम आवास योजना की लिस्ट में नाम जोड़ने, जॉब कार्ड बनाने में अवैध वसूली करने के खिलाफ सोमवार को महमदपुर बलमी पंचायत के सैकड़ों लोगों ने प्रखंड कार्यालय से बिजली कार्यालय तक बवाल काटा. इससे दोनों कार्यालयों में अफरातफरी का माहौल रहा. महिलाओं के हाथों में लाठी-डंडे और तख्तियां भी थीं. आक्रोशित लोग आवास सहायक, रोजगार सेवक और बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. 

आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए मांग रहे पैसे

हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि काफी दिनों के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लाभुकों की सूची बनाने का काम चल रहा है. सूची में नाम जोड़ने के लिए जॉब कार्ड अनिवार्य है. महिलाओं का आरोप था कि जॉब कार्ड के लिए रोजगार सेवक पंचायत में आते नहीं हैं. जब प्रखंड में जाते हैं तो वापस कर दिया जाता है. जॉब कार्ड बनाने के लिए अवैध रूप से राशि मांगने का आरोप लगाया. लोगों ने आगे कहा कि आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए दो से चार हजार रुपये तक मांगे जा रहे हैं. शिकायत के बावजूद बीडीओ उक्त कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel