मुजफ्फरपुर.
श्रावणी मेला के मद्देनजर बाबा गरीब नाथ मंदिर के आसपास के इलाके एवं कावरिया पथ को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. नगर निगम को इसकी जिम्मेदारी मिली है. मंगलवार को नगर निगम को सख्ती के साथ सड़क से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है. सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल ने बताया कि अभियान की जिम्मेदारी अतिक्रमण हटाने को बनी दल को मिली है. किसी भी सूरत पर कांवरिया पथ में अतिक्रमण की छूट नहीं मिलेगी. तोड़-फोड़ के साथ आर्थिक जुर्माने की भी कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है