23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरिया रामदयालु रेलवे गुमटी पार कर शहर में करेंगे प्रवेश

कांवरिया रामदयालु रेलवे गुमटी पार कर शहर में करेंगे प्रवेश

: श्रावणी मेला को लेकर पहलेजा घाट से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर का ट्रैफिक प्लान तैयार संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला को लेकर जिला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. कांवरिया हाजीपुर के पहलेजा घाट से जल लेकर रामदयालु रेलवे गुमटी को पार कर शहर में प्रवेश करेंगे. वहां से अघोरिया बाजार चौराहा, हरिसभा चौक, देवी मंदिर रोड , पानी टंकी चौक, जिला स्कूल मैदान में बने जिग- जैग होते हुए हाथी चौक, अमर सिनेमा चौक, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चौक, साहू पोखर होते हुए माखन साह चौक जाएंगे. वहां से बाबा गरीबनाथ मंदिर जाकर जलाभिषेक करेंगे. कांवरियों को बाबा गरीबनाथ मंदिर तक आने व जलाभिषेक के बाद जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. ट्रैफिक को लेकर दिशा – निर्देश : कांवरिया पथ पर रामदयालु से छाता बाजार चौक तक सभी प्रकार के वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. : रामदयालु कॉलेज के नजदीक कच्ची- पक्की एनएच -28 पर जानेवाले पथ के प्रारंभ में ड्रॉप गेट बनाया गया है. : कच्ची – पक्की मोड़ पर उत्तर की तरफ आरबीटीएस कॉलेज मोड़ पर आने वाले पथ पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. : अघोरिया बाजार चौराहा पर मिठनपुरा एवं कलमबाग चौक की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की रोकथाम हेतु दोनों तरफ पुलिस बल के साथ ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी. इस पथ में आम जन को कोई असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए कांवरियों को बिना व्यवधान पैदा किए वाहनों का परिचालन किया जाएगा. : आमगोला पुल के प्रारंभ में नीम चौक से आने वाले वाहनों की रोकथाम हेतु ड्रॉप गेट के साथ पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी : आमगोला पुल के उत्तरी एवं दक्षिणी अंत भाग पर दोनों तरफ सेवा पथ पर ड्रॉप गेट रहेगी. : आमगोला पुल पार करने के बाद हरिसभा चौक के दोनों तरफ पूरब और पश्चिम की तरफ पुलिस बल के साथ ड्रॉप गेट की व्यवस्था होगी. : मुखर्जी सेमिनरी रोड में ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी. : पानी टंकी चौक के दोनों तरफ ड्रॉप गे की व्यवस्था रहेगी : अमर सिनेमा, हाथी चौक के पास दोनों तरफ ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी. : वाहनों के ठहराव हेतु कांवरियों के लिए आरडीएस कॉलेज कैम्पस व श्रद्धालुओं के लिए सरकारी बस स्टैंड के कैम्पस इमलीचट्टी मे व्यवस्था होगी . : सरैयागंज टावर पर पुरानी बाजार होते हुए गांधी चौक के तरफ जाने वाले रास्ते सभी प्रकार के वाहनों एवं रिक्शा, ठेला के लिए भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा . : जीरोमाइल चौक से अखाड़ा घाट के तरफ आने वाले रोड में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. लेकिन , तिपहिया वाहन के लिए पूर्व निर्धारित रूट यथावत रहेगा. दरभंगा एवं सीतामढ़ी से आने वाले वाहन एनएच – 28 व बैरिया होकर जाएंगे. : पटना के तरफ जाने वाले सभी वाहनों को भगवानपुर चौक से सीधे खबड़ा मंदिर, भीखनपुरा मोड़ से होते हुए कच्ची पक्की चौक. काजीइंडा, महुआ. हाजीपुर के लिए परिचालन कराया जाएगा, लेकिन , समस्तीपुर एवं बरौनी से आने वाले वाहन रामदयालु से ऊपरी पुल होकर जाएंगे. समस्तीपुर एवं बरौनी से आने वाले वाहन सीधे भगवानपुर चौक की तरफ जाएंगे. किसी भी परिस्थिति में किसी प्रकार के वाहन को पटना रोड में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. इसलिए रामदयालु मोड़ से पटना की ओर जाने वाली सभी वाहनों को भीखनपुर मोड़ से ही समस्तीपुर महुआ रोड में भेज दिया जाएगा. : रामदयालु-पटना पथ में नहीं जाने के लिए भीखनपुरा ग्रीड के पास वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पूरब तरफ ड्रम एवं ड्रॉप गेट होगी. उसी प्रकार उत्तर एवं दक्षिण तरफ ड्रॉप गेट रहेगी. : भिखनपुरा मोड़ से रामदयालु रेल पुल के बीच पश्चिम भिखनपुर ग्राम जाने वाले ग्रामीण पथ के मोड़ पर ड्रॉप गेट रहेगी ताकि रामदयालु-हाजीपुर सड़क पर वाहन न जाए. : गोबरसही चौक से डुमरी की ओर जाने वाले मार्ग में भारी वाहनों का एवं छोटी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. ताकि लदौरा होते हुए सकरी सरैया से एनएच- 77 में वाहन जाये. यहां पर पुलिस बल के साथ ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी. : प्रत्येक शनिवार को दोपहर 02:00 बजे से सोमवार अपराह्न 02:00 बजे तक किसी भी प्रकार के भाड़ी वाहन को मुजफ्फरपुर शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी. : कांवरियों से संबंधित वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था एलएस कॉलेज के प्रांगण एवं सरकारी बस स्टैंड इमलीचट्टी में रहेगा. : फकुली मोड़ से वाहन को लालगंज के रास्ते भेजा जाएगा. फकुली मोड़ पर एनएच पर ड्रम लगाकर यातायात नियंत्रण किया जाएगा. सकरी सरैया मोड़ पर ड्रम लगाकर नियंत्रण किया जाएगा. : गोबरसही रोड पर सकरी सरैया के लिए वाहन रोकने के लिए पश्चिम तरफ ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी. : गोबरसही-सकरी सरैया पथ में लदौरा मोड़ पर सकरी सरैया की ओर ड्रॉप गेट एवं बल की प्रतिनियुक्ति रहेंगी. : काजीइंडा मोड़ पर ड्रॉप गेट के माध्यम से नियंत्रण एवं काजीइंडा मोड़ से मनियारी रोड में वाहन के प्रतिबंधित रहेगा. शहर में यातायात के लिए यह है वैकल्पिक मार्ग : दिघरा-मिठनपुरा सड़क से एनएच पर जाया जा सकता है. : बांध रोड से जेल चौक होते हुए या पक्की सराय के रास्ते नाका होते हुए अखाड़ाघाट में जाये. : पटना जाने के लिए पश्चिम भाग के लोग भगवानपुर ओवरब्रिज से जाये या गोबरसही, मझौलिया या खबड़ा के रास्ते जाए. : एनएच – 28 या आरोबी भगवानपुर रेवा रोड से जाए. मंदिर के आसपास आकस्मिक निकास की यह है व्यवस्था : मंदिर के पास सुधा डेयरी से अंडीगोला के रास्ते सुतापट्टी से सरैयागंज टावर निकलेंगे. : मंदिर के पास से माखन साह चौक से केदारनाथ रोड होते हुए जाया जा सकता है. : गोला बांध रोड गांधी पुस्तकालय (सुमन राज होटल के सामने) राधा कृष्ण केडिया की गली से जायेंगे. : डीएन हाई स्कूल से बनारस बैंक चौक होते हुए माड़बाड़ी हाइस्कूल से लकड़ीढ़ाही बांध होते हुए अखाड़ाघाट जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel