::: पहली बार कांवरियों को लेकर प्रशासन की तरफ से की गयी है व्यवस्था
::: शहर में लगे डिजिटल स्क्रीन पर तस्वीर को प्रसारित करना लोगों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है उद्देश्य
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बाबा गरीबनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए पहुंचने वाले कांवरिया इस बार डिजिटल होर्डिंग स्टार बन सकते हैं. प्रशासन की तरफ से कांवरियों की कांवर यात्रा वाली तस्वीर को शहर के प्रमुख चौक-चौराहें एवं रेड लाइट सिग्नल के समीप लगे डिजिटल स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जायेगा. यह डिजिटल स्क्रीन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगा है. श्रावणी मेला के दौरान की कांवरियों को लेकर की गयी यह व्यवस्था प्रशासन की अनूठी पहल मानी जा रही है, जो श्रद्धा और तकनीक के अद्भुत संगम का प्रतीक है. इसका उद्देश्य नागरिकों को स्मार्ट सिटी परियोजनाओं से जोड़ना और उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है.कैसे बनें ”डिजिटल होर्डिंग स्टार”
श्रद्धालुओं को अपनी कांवर यात्रा की तस्वीरें भेजनी होंगी या सोशल मीडिया पर कमेंट के माध्यम से साझा करनी होंगी. इन तस्वीरों में से चयनित फोटोग्राफ्स को शहर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर लगे विशाल डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया जायेगा, जिससे उनकी आस्था और यात्रा को एक व्यापक मंच मिल सके.सीमित समय के लिए है यह अवसर
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह पहल सीमित समय के लिए ही है. इसलिए, सभी कांवर यात्रियों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपनी तस्वीरें भेजकर इस अनूठे अवसर का लाभ उठाएं और ””डिजिटल होर्डिंग स्टार”” बनने का मौका पाये.कोट :::
श्रद्धालुओं से अनुरोध हैं कि इस पहल में बढ़-चढ़ कर भाग लें और अपने शहर की डिजिटल पहचान का हिस्सा बनें. यह प्रयास मुजफ्फरपुर को एक स्मार्ट और नागरिक-केंद्रित शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.विक्रम विरकर, नगर आयुक्त B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है