वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
भाजपा जिला कार्यालय से पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार के नेतृत्व में और भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिवाकर शर्मा के सहयोग से कारगिल विजय दिवस पर विजय जुलूस निकाला गया. पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डाॅ राजभूषण चौधरी निषाद, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि कोई भी बाहरी ताकत हमें परास्त नहीं कर सकती. हमने कारगिल युद्ध में अपने सैनिकों के बल बूते लंबी लड़ाई लड़ी है. जुलूस में प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी, महामंत्री मुकेश शर्मा, मनोज तिवारी,रविशंकर कुशवाहा, अशोक कुमार झा, राशी खत्री, अंजना कुशवाहा, ऋतुराज, सुरेश कुमार, अरविंद सिंह, इंद्रा सिंह, पारितोष सिंह, लालबाबू सहनी, डाॅ साकेत शुभम ठाकुर, सिद्धार्थ कुमार, मुकुल सिंह, वरूण झा आदि शामिल रहे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
कारगिल दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता
कारगिल विजय दिवस के गौरव उपलक्ष्य पर भाजपा पूर्वी मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष विवेक कुमार के नेतृत्व में अति पिछड़ा मोर्चा कुंदन कुमार गुप्ता के सहयोग से मध्य विद्यालय शिवशंकर पथ में बच्चों के बीच चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रथम पुरस्कार आठवीं कक्षा की प्रियंका को देते हुए पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और सही शिक्षा से ही हमारा देश आगे बढ़ रहा है. कार्यक्रम में प्रभात मालाकार, मनोज तिवारी, रविशंकर कुशवाहा, अंजना कुशवाहा, पूनम वर्मा, पारितोष सिंह, मुकेश चन्द्रवंशी, कुंदन गुप्ता, आकाश पटेल, राकेश रंजन, सुबोध तुरहा, उत्पल रंजन आदि मौजूद रहे.
शहीद प्रमोद के मूर्त रूप पर माल्यार्पण
कारगिल दिवस पर भाजपा पूर्वी द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में शहीद प्रमोद के स्मारक स्थल पर पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष पंकज सिंह और अनु जाति मोर्चा अध्यक्ष ओमकार पासवान ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, मुकेश शर्मा, मनोज तिवारी, रविशंकर कुशवाहा, सुरेश कुमार, तेजनारायण शर्मा, पारितोष सिंह, नीतेश सिंह, विकास गुप्ता, दिवाकर शर्मा, मुकेश चन्द्रवंशी, सुजीत चौधरी, अबोध साह, अरविंद सिंह, फेकु राम, अशोक कुमार पिंटु, शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है