दीपक 12 व 13
मुजफ्फरपुर.
20 से 22 जून तक महाराष्ट्र के नागपुर में अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के लिए शहर की काव्या तिवारी व पल्लवी का चयन हुआ है. कुश्ती संघ के सचिव सह कोच दिलमोहन झा ने यह जानकारी दी.अखाड़ाघाट रोड की रहने वाली काव्या के पिता संतोष तिवारी व माता प्रतिभा हैं. वह जीडी मदर स्कूल की आठवीं में पढ़ती है. वहीं पल्लवी बेला छपरा निवासी राजकिशोर साह व रूबी की पुत्री हैं. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव मनीष, स्कूल के निदेशक पंकज, प्राचार्य नीलम सिंह, कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण वर्मा, पेफ़ी बिहार चैप्टर के सचिव कुमार आदित्य, हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ फिरोजुद्दीन फैज, कोच रणजीत साह ने बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है