प्रतिनिधि, सकरा डीआईजी ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ सकरा पुलिस निरीक्षक के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि अपराध नियंत्रण पर तत्परता से काम करें. इसमें जेल से छूट कर बाहर आये अपराधियों और उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है. उन्होंने अंचल स्तर पर लंबित कांड को शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया. साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भी कार्रवाई करते हुए लंबित वारंट एवं कुर्की की कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीण एसपी राजेश कुमार प्रभाकर, डीएसपी पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह, सकरा पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है