मुजफ्फरपुर. चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच 29 व 30 जून को नया टोला स्थित थियोसॉफिकल लॉज में रंजना कुमारी मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. ओपन एवं यू 14 वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रथम चक्र की बाजी 29 जून की सुबह 10 बजे से खेली जायेगी. विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए 26 जून तक खिलाडी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है. यह जानकारी ऑल बिहार शतरंज संघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है