24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीआरपीएफ कैंप परिसर में बनेगा केवी का भवन

सीआरपीएफ कैंप परिसर में बनेगा केवी का भवन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले में उत्कृष्ट कोटि के प्रतिष्ठित केंद्रीय विद्यालय के भवन के निर्माण के लिए भूमि चयन हो चुका है. बोचहा अंचल अंतर्गत सीआरपीएफ कैंप परिसर में केंद्रीय विद्यालय झपहां के भवन निर्माण हेतु 5 एकड़ 10 डिसमिल जमीन चिन्हित की गयी है. इसे लीज पर लिया जायेगा. इसके लिए डीएम ने उक्त भूमि के निबंधन हेतु निबंधन शुल्क से मुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की है. जिला में केंद्रीय विद्यालय जैसा उत्कृष्ट एवं प्रतिष्ठित संस्थान के बन जाने से स्टूडेंट को स्थानीय स्तर पर ही उच्च कोटि की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो जायेगी.

समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा आवासीय विद्यालय तथा छात्रावास की सुविधा हेतु संसाधन युक्त भवन बन रहे है. मीनापुर अंचल के मीनापुर पंचायत में 720 आसन का डॉ भीमराव अंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु 4 एकड़ 80 डिसमिल जमीन चिन्हित हो चुकी है. इतना ही नहीं बोचहा, सकरा, बंदरा,पारू व मोतीपुर में 720 आसन का डॉ भीमराव अंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय के लिए जिला पदाधिकारी ने भूमि उपलब्ध करा दी है और टेंडर की प्रक्रिया में है.

अपना जिला विद्यालय में नामांकन में है अव्वल

इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास ,लाइब्रेरी, प्रयोगशाला (फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लिए अलग-अलग), कंप्यूटर क्लास उन्नयन क्लास, मेंस का संचालन सहित संसाधन से युक्त आवासन की सुविधा रहेगी. इसके अतिरिक्त समाज के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के बालक के लिए 720 आसन का विद्यालय कुढ़नी के केरमा में भवन बनाने के लिए 4 एकड़ 99 डिसमिल जमीन चिन्हित कर ली गई है. पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के भवन निर्माण के लिए डीआरसीसी परिसर में एक एकड़ जमीन चिन्हित कर लिया गया है. विद्यालय में बच्चे बच्चियों की नामांकन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष विद्यालय में नामांकन में राज्य स्तर पर जिला का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण व निगरानी की प्रणाली को विकसित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel