घर से 25 हजार रुपये नकद व मोबाइल ले भागे बदमाश प्रतिनिधि, बोचहां बोचहां के एतवारपुर ताज गांव में अंडा व्यवसायी के घर से लाखों के सामान की चोरी कर ली गयी़ घर से नकदी, मोबाइल समेत अन्य सामान चोर ले उड़े़ थाना क्षेत्र के एतवारपुर ताज गांव में बीती रात एक अंडा व्यवसायी के घर में सेंधमारी कर चोरों ने हजारों की नकदी और एक मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया. वहीं पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गयी है. जानकारी के अनुसार, एतवारपुर ताज गांव निवासी अंडा व्यवसायी गुलाम सर्वर के घर में देर रात चोर खिड़की के रास्ते घुस गये. उस वक्त घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. गुलाम सर्वर के पिता मोहम्मद वाली उर रहमान उर्फ नन्हे बाबू ने बताया कि सुबह जब उनके बेटे गुलाम सर्वर की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और करीब 25 हजार रुपये नकद के साथ उसका मोबाइल फोन गायब था. हालांकि, बोचहां थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना नहीं दी गयी है. वहीं गांववाले पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है