वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड स्थित मॉडर्न सर्विसेज स्टेशन में अत्याधुनिक ऑनलाइन सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) सप्लाई स्टेशन का उद्घाटन हुआ. जहां सीआर विजया कुमार सीजीएम ईस्ट सेंट्रल जोन भुवनेश्वर, डॉ. रेवा अंबेडकर आरई हेड ईस्ट सेंट्रल जोन, कृष्ण कुमार सीआरएम बेगूसराय, अनिश कुमार चीफ मैनेजर आइओसीएल, उद्योगपति अमरनाथ पांडेय, समाजसेवी विनीता विजय और राघव पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्टेशन का शुभारंभ किया. इस दौरान समारोह में जिले के कई प्रमुख पेट्रोल पंप डीलर व गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सीएनजी एक स्वच्छ, किफायती और पर्यावरण-अनुकूल ईंधन है, जो पेट्रोल और डीजल की तुलना में कई लाभ प्रदान करता है. यह न केवल वाहनों के लिए लागत प्रभावी है, बल्कि कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और अन्य हानिकारक उत्सर्जन को भी काफी हद तक कम करता है, जिससे वायु प्रदूषण में कमी आती है. इसके वाहनों का रखरखाव खर्च भी कम होता है. यह एक सुरक्षित ईंधन है, क्योंकि यह हल्का होने के कारण रिसाव की स्थिति में हवा में फैल जाता है, जिससे आग लगने का खतरा कम होता है. यह स्टेशन मुजफ्फरपुर के नागरिकों को 24 इंटू 7 सीएनजी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा. यह स्टेशन न केवल स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि भारत सरकार की स्वच्छ भारत और हरित ऊर्जा पहल के अनुरूप भी है. यह स्टेशन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जो ग्राहकों को तेज और विश्वसनीय सेवा प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है