24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मशाल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

मशाल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

मड़वन. गांधी जानकी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मड़वन के प्रांगण में मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को साइक्लिंग तथा एथलेटिक्स खेल का आयोजन किया गया जिसमे अंडर 14 बालक एवं बालिका तथा अंडर 16 बालक एवं बालिका वर्ग में 60 मी., 600 मी., 100 मी. एवं 800 मी. दौड़, 3 किलोमीटर एवं पांच किलोमीटर साइकिलिंग, क्रिकेट बॉल थ्रो, लॉन्ग जंप सहित खेलों का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य विनोद कुमार, माध्यमिक विद्यालय रेपुरा एवं उपेंद्र कुमार बीआरपी एमडीएम के निर्देशन में खेलों का संचालन शिक्षक,लखींद्र कुमार आभिषेक कुमार,संगम मिश्रा, कुमारी माल्या ने किया. विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. खेल प्रतियोगिता से मिलता है मौका बोचहां. प्रखंड के उच्च विद्यालय शरफुद्दीनपुर में प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता हुई. प्रतिभागियों ने अपना अपना दमखम दिखाया. बोचहां विधायक अमर पासवान, बीडीओ प्रिया कुमारी व डीपीओ सह बीइओ सैफुर रहमान ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. विधायक ने कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिता से गांव कस्बों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि खेल से जहां बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं. वहीं इससे उनका मानसिक विकास भी होता है. बीइओ सैफुर रहमान, प्रकाश कुमार, अरविंद कुमार, शशि सिधेस्वर कुमार, पवन कुमार, तारिक अनवर समेत सभी स्कूलों के शिक्षक व संकुल समन्वयक मौजूद रहे. दो दिवसीय मशाल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा औराई. प्रखंड के रामजेवर उच्च के खेल मैदान में मध्य विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. औराई हिंदी के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार ने उद्घाटन किया. प्रतियोगिता के मुख्य इवेंट एथलेटिक्स, क्रिकेट, थ्रो बॉल, ऊंची कुद समेत विभिन्न कार्यक्रम में प्रखंड के सभी संकुल के करीब दो दर्जन बच्चों ने प्रतिभा दिखाई. प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक के अतिरिक्त शिक्षक अमरेश कुमार सहनी, ब्रह्मेन्द्र नारायण मिश्र, रामनरेश साह, दिनेश राय , लेखापाल अमरेश कुमार ने सहयोग किया. बंदरा. बुनियादी विद्यालय रतवारा के प्रांगण में आयोजित प्रखंडस्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड़, लंबीकूद, वॉल थ्रू, कबड्डी, साइकल रेस समेत अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संकुल समन्यवयक दीपक प्रसाद सिंह,एचएम नीरज कुमार,संकुल समन्यवयक ब्रजेश कुमार,नवीन कुमार, विजेंद्र सहनी, अमरनाथ पासवान, धर्मेंद्र यादव, मुकेश कुमार सिंह, संजय कुमार, विजय कुमार, अश्वनी कुमार, वकील राय समेत सभी संकुल समन्वयक एवं संकुल प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel