मुजफ्फरपुर. लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल ने रविवार को आमगोला में कांवरिया सेवा शिविर लगाया. शिविर का उद्घाटन प्रेम कुमार सिंघानिया ने किया. इस मौके पर श्याम भरतिया, कैलाश नाथ भरतिया, राम गोपाल जालान, डॉ अमित कुमार दास मौजूद रहे. क्लब के अध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि यह शिविर पिछले दो सालों से लगाया जा रहा है. यहां कांवरियों को निशुल्क इलाज, मसाज-पट्टी, शीतल जल, सत्तू , नीबू चाय, नींबू पानी, स्नान-गृह की सुविधाएं प्रदान की गयी है. इस मौके पर आलोक सांगानेरिया, प्रमोद मुंसी, सचिव तृषा भरतिया, पूर्व अध्यक्ष अभय भरतिया, ऋद्धि भरतिया, गवेषणा चूड़ीवाल, संदीप अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, तुषार तुलस्यान मुख्य रूप से मौजूद रहे. फोटो – दीपक – 65
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है