23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liquor Ban: बिहार में शराब माफियाओं पर नकेल, मुजफ्फरपुर में जब्त होगी सौ करोड़ की संपत्ति

Liquor Ban: थानों की पुलिस सीओ और निबंधन कार्यालय से शराब माफियाओं की संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है. इसमें शराब धंधेबाज के खुद के नाम के अलावा परिवार व निकट संबंधियों के नाम की संपत्ति का ब्योरा भी मांगा गया है.

Liquor Ban: पटना. अपराध से अर्जित संपत्तियों की जब्ती की कवायद बिहार पुलिस ने तेज कर दी हैं. सिर्फ मुजफ्फरपुर जिले में सक्रिय 30 शराब माफियाओं की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव बनाया जा रहा है. पुलिस का आकलन है कि सूचीबद्ध किए गए 30 शराब धंधेबाजों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बनाई है. सूची में चुन्नू ठाकुर के शराब सिंडिकेट से जुड़े कई शातिरों के नाम भी शामिल हैं. थानों की पुलिस सीओ और निबंधन कार्यालय से शराब माफियाओं की संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है. इसमें शराब धंधेबाज के खुद के नाम के अलावा परिवार व निकट संबंधियों के नाम की संपत्ति का ब्योरा भी मांगा गया है.

संपत्ति जब्ती का तैयार हो रहा प्रस्ताव

चुन्नू ठाकुर के सिंडिकेट से जुड़े अमित कुमार पर मिठनपुरा समेत कई थाने में केस दर्ज है. मिठनपुरा थाने में तीन साल पूर्व गिरफ्तारी के समय उसके पास से पुलिस ने शराब सप्लाई के हिसाब से संबंधित तीन रजिस्टर जब्त किया था. इसमें करोड़ों रुपये की शराब उत्तर बिहार के अलग-अलग धंधेबाजों को भेजने का जिक्र था. इस रजिस्टर से पुलिस शराब धंधे का हिसाब लगा रही है. इसके अलावा शराब तस्करी के कई केस में नामजद आरोपित कुढ़नी इलाके के रवि सहनी उर्फ मास्टर की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव
भी तैयार हो रहा है.

संपत्ति का सुराग पता लगा रही पुलिस

पुलिस का मानना है कि रवि मास्टर ने शराब के धंधे से कई जिलों व राज्यों में बड़ी संपत्ति बनाई है. नगर पुलिस कुख्यात सूरज गुप्ता की शराब से अर्जित संपत्ति का सुराग पता लगा रही है. नगर थानेदार शरत कुमार ने निबंधन कार्यालय से सूरज और उसके परिवार से जुड़े लोगों के नाम की संपत्ति की जानकारी मांगी है. इसके अलावा सकरा के बबुआ डॉन, धन्ना सेठ, मीनापुर इलाके के सुबोध कुमार की संपत्ति जब्ती का भी प्रस्ताव तैयार हो रहा है.

हथियार तस्करी करनेवालों पर भी नजर

पुलिस ने तुर्की ओपी के खरौना, बरुराज थाना के पानापुर गांव और सदर थाने के मझौलिया में हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया था. इसमें नामजद आरोपितों की संपत्ति के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. इसके अलावा तुर्की में 1600 कारतूस और बैरिया बस स्टैंड से 500 कारतूस के साथ गिरफ्तार जिले के हथियार तस्करों की संपत्ति का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है.

जहरीली शराब के आरोपितों पर भी होगी कार्रवाई

जहरीली शराब कांड के आरोपितों की संपत्ति का भी पुलिस सुराग ढूंढ रही है. जहरीली शराब से कांटी, सरैया, कटरा, मनियारी, शहर के काजी मोहम्मदपुर में एक दर्जन से अधिक की मौत हो गई थी. इन कांडों के नामजद आरोपित शराब माफियाओं की संपत्ति भी जब्त करने की कवायद में पुलिस जुटी है. इसके लिए नामजद आरोपितों की संपत्ति का ब्योरा सीओ व निबंधन कार्यालय से मांगा गया है.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel