:: सिलौत पोखर के समीप पुलिस ने की करवाई, पुलिस के आने के पहले सभी तस्कर हुए फरार
प्रतिनिधि, मनियारी
सिलौत शिव मंदिर के समीप पोखर के पास बुधवार की देर रात पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी. पुलिस ने मौके से 3411 लीटर विभिन्न कंपनियों की विदेशी शराब जब्त की है. तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे एक ट्रक, दो पिकअप वैन और एक टेम्पो को भी बरामद किया गया है. तस्कर ट्रक पर लदे भारी मात्रा में शराब को दो पिकअप और एक टेम्पो पर लादकर खपाने की फिराक में थे. थानेदार देवब्रत कुमार को इसकी सूचना मिली. पुलिस बल के साथ मंदिर के समीप घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही सभी वाहन छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने शराब से लदी दो पिकअप वैन, एक टेंपो और एक ट्रक को जब्त कर लिया. छानबीन में सभी वाहनों पर शराब लदी थी. जब्त शराब की जांच में विभिन्न ब्रांडों की कुल 3411 लीटर शराब बरामद हुई है. इसकी बाजार में कीमत लगभग 50 लाख है. थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने यह भी बताया कि फरार सभी तस्करों को चिह्नित कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए सघन छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है