मुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच समेत सभी मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों से हीमोफीलिया मरीजों की सूची मांगी गयी है. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (ब्लड-सेल) ने इसके लिए अस्पताल अधीक्षकों, सिविल सर्जनों व एनजीआरएच पटना के निदेशक को पत्र भेजा है. उन्होंने बताया कि बीएमआइसीएल के माध्यम से अस्पतालों में हेमोफीलिया मरीजों के लिए जरूरी फैक्टर्स की आपूर्ति की गयी थी. अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर इन फैक्टर्स से लाभ पाने वाले मरीजों की सूची तैयार कर रिपोर्ट देनी होगी. कहा कि सभी अस्पतालों को जून के अंतिम सप्ताह तक मरीजों की जानकारी सिकल सेल डिजीज एप पर अपलोड करनी है. इसका मकसद मरीजों की सही संख्या व जरूरतों का आकलन करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है