Kolkata-Lalkuan Special Train: बदमाशों की टीम रात में चल रही, ट्रेनों को निशाना बना कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. रविवार की रात गाड़ी संख्या-05059 कोलकाता-लालकुआं स्पेशल ट्रेन में गोरौल-भगवानपुर स्टेशन के बीच गेट संख्या-24 के पास बदमाशों ने ट्रेन को तीन बार वैक्यूम कर रोका और एसी-2, एसी-3 के साथ स्लीपर कोच के यात्रियों का सामान लूट लिया. इस दौरान ट्रेन मैनेजर और कोच अटेंडेंट को पथराव का भी सामना करना पड़ा, जिसमें कोच अटेंडेंट को मामूली चोटें आयी.
रेल मंत्रालय से की गई शिकायत
घटना के कारण स्पेशल ट्रेन करीब एक घंटे तक वहीं फंसी रही, जिससे पीछे से आ रही पूर्वांचल एक्सप्रेस को घोसवर में रोकना पड़ा. वैक्यूम क्लियर होने के बाद स्पेशल ट्रेन को हाजीपुर में करीब तीन बजे रोका गया. कंट्रोल को सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों से पूछताछ की और अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया. अनिल कुमार केसरी ने इस घटना के बारे में रेल मंत्रालय तक से शिकायत की है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मांगा गया स्पष्टीकरण
इससे पहले शनिवार की आधी रात पहली घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के पास घटी. कोलकाता से गोरखपुर जाने वाली 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस में वैक्यूम कर कई यात्रियों का मोबाइल और सामान लेकर उतर गए. रेल एसपी वीणा कुमारी ने दो ट्रेनों में हुई इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए मुजफ्फरपुर और हाजीपुर दोनों जीआरपी थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: जून में बिहार को मिली फोरलेन, फ्लाईओवर और पुल की सौगात, बदली राजधानी की सूरत
एफआइआर दर्ज
स्पेशल ट्रेन में सवार पडरौना की एक यात्री सुनीता कुमारी ने पडरौना जीआरपी को 18 हजार रुपये नकद सहित कुछ सामान चोरी होने का लिखित आवेदन दिया है. दोनों घटनाओं की प्राथमिकी मुजफ्फरपुर जीआरपी में दर्ज की गयी है. हाजीपुर आरपीएफ में दिए गए बयान में यात्रियों ने बताया कि लूटपाट के बाद बदमाशों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी भी की, जिससे वे काफी डर गए. यात्रियों ने रात्रि की ट्रेनों में एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने बताया अगले 24 घंटे के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट