Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने चुपके से भाई के ससुराल पहुंच गया और मेला में घूमने चला गया. मेले में लगे झूले पर दोनों बैठकर इश्क फरमा रहे थे तभी गांव के लोगों ने देख लिए. झूला से उतरने के बाद ग्रामीणों ने लड़के की खूब पिटाई की. फिर इस मामले की सूचना लड़की के परिवार के लोगों को दी. इसके बाद दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवा दी. गांव वालों के मुताबिक युवक विजय कुमार और लड़की रंगीला कुमारी के बीच करीब 8 महीनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. विजय के बुलाने पर रंगीली मेले में आई इसके बाद दोनों झूले पर अश्लील हरकत करने लगे जो ग्रामीणों को अच्छा नहीं लगा. रंगीला कुमारी के पिता का देहांत हो चुका है और वह काफी गरीब परिवार से आती है. रंगीला अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है. शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.
देखें Video:
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: 31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा