Udaipur City-New Jalpaiguri Express: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब उदयपुर सिटी-न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19601) का इंजन निर्माण कार्य में लगे एक मिक्चर मशीन से टकरा गया. इस घटना से इंजन के साइड की खिड़की के शीशे टूट गये और जंक्शन परिसर में अफरातफरी मच गयी. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई. यह घटना दोपहर करीब 2.43 बजे हुई.
तेज आवाज से फैल गयी दहशत
ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले रुकने और इंजन से टक्कर खाने की तेज आवाज से यात्रियों के बीच कुछ देर के लिए दहशत फैल गयी. हालांकि, जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने पर यात्रियों और रेलकर्मियों की भारी भीड़ कौतूहलवश मौके पर जुट गयी. आरपीएफ को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.
घटना के बाद डिपो के रेलकर्मियों ने इंजन की जांच-पड़ताल की. करीब 20 मिनट तक ट्रेन वहीं खड़ी रही, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई. परिचालन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेन को आगे के स्टेशन के लिए रवाना किया गया. बता दें कि यह घटना जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर सवाल खड़े करती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पहले प्राथमिकी हुई, फिर जमानत मिली
आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर लोको पायलट के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूछताछ के बाद उन्हें जमानत दे दी गयी. बताया गया कि कि निर्माण कार्य वाले क्षेत्र में लोको पायलट को अधिक सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए थी, और इसी लापरवाही के कारण उन पर केस दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें: जमीन मालिकों को मिली बड़ी राहत, अब ये 5 काम होंगे सिर्फ एक कॉल पर, 3 जून से होगा शुरू