जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू: हर पीएचसी में अब महिला-पुरुष नसबंदी की सुविधा सिविल सर्जन ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी, ”अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय” है इस साल का थीम सभी स्वास्थ्य केंद्रों को मिला 100 महिला और 10 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य, अस्थायी साधन भी उपलब्ध वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आम लोगों को जागरूक करने के मकसद से स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ किया. सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के पास से सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने इसकी शुरुआत की. इस दौरान एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों ने एक जागरूकता रैली भी निकाली, जिसके जरिये लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया गया. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि इस साल ”परिवार नियोजन के अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय” को थीम के रूप में चुना गया है. इस थीम के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे जिले में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों की जानकारी दी जाएगी. डॉ. कुमार ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में यह पखवाड़ा मनाया जाएगा. इस दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन होगा. इन शिविरों में इच्छुक लाभार्थियों को महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र), पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) और सदर अस्पताल में परिवार कल्याण ऑपरेशन किए जाने हैं. इसके लिए प्रत्येक संस्थान को 100 महिला बंध्याकरण और 10 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है. इसके साथ ही, जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे. जो लाभार्थी अस्थाई साधन अपनाना चाहते हैं, वे कॉपर-टी, छाया, अंतरा, कंडोम और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है