मुजफ्फरपुर.
मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के साथ अब नगर निगम के कर्मचारियों पर भी गाज गिरना शुरू हो गया है. तहसीलदार समेत कई को निगम की तरफ से निलंबित कर दिया गया है. वहीं, कई कर्मियों से चुनाव कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. बता दें कि इससे पूर्व डीएम की समीक्षा के बाद नगर निगम के आधा दर्जन से अधिक बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए पत्र संबंधित विभाग को भेजा था. इसमें शिक्षक के साथ आंगनबाड़ी सेविका शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है